फर्जी दस्तावेजों के साथ सिलीगुड़ी कॉलेज में दाखिले की कोशिश

सिलीगुड़ी, 3 सितंबर (नि सं.)। सिलीगुड़ी कॉलेज में एक व्यक्ति के साथ एक छात्रा को फर्जी दस्तावेजों के साथ रंगेहाथ पकड़ा गया। सिलीगुड़ी नगर निगम के 10 नंबर वार्ड अंतर्गत महाकालपल्ली की रहने वाली उक्त छात्रा शहर के दूसरे कॉलेज में पढ़ती थी। हालांकि, वह हमेशा से सिलीगुड़ी कॉलेज में दाखिला लेना चाहती थी।


बताया गया है कि अरूप सरकार नामक एक व्यक्ति ने छात्रा से कहा कि वह 5 हजार रूपये के बदले में सिलीगुड़ी कॉलेज के तीसरे सेमेस्टर में उसका दाखिला करा देगा। इसके बाद उक्त छात्रा और अरूप सरकार आज फर्जी दस्तावेज लेकर सिलीगुड़ी कॉलेज पहुंचे। लेकिन दस्तावेजों को देखने के बाद कॉलेज प्रबंधन को संदेह हुआ। जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन को समझ आया कि ये सभी दस्तावेज नकली हैं। इसके बाद जब छात्रा से पूछताछ की गई तो उसने पूरे मामले की जानकारी दी। घटना के बाद इसकी सूचना सिलीगुड़ी पुलिस को दी गई। फिलहाल पुलिस ने अरूप सरकार को हिरासत में ले लिया है।

सिलीगुड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुजीत घोष ने बताया कि थर्ड सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। इसके अलावा हमारी ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया चल रही हैं। हमें लग रहा है कि उक्त व्यक्ति ने छात्रा को धोखा दिया है। वह एक तरह की साजिश का शिकार हुई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Jojobet Girişcasibomholiganbet girişjojobetcasino siteleriDeneme Bonuslarcasibom girişcasibomcasibom girişcasicasibomcasibom 726Bonus veren sitelerCasibom 2024 - 2025Canlı BahisBedava deneme bonusucasibom güncel girişcasibomcasibom