फांसीदेवा,31 मार्च (नि.सं.)। सिटी ऑटो चालकों ने ऑटो बंद टोटो के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया है। आज सिटी ऑटो चालकों ने फांसीदेवा चटहाट सड़क पर ऑटो बंद कर एक रैली निकाली। ऑटो चालकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि राजकीय सड़कों पर टोटो के अवैध संचालन से सिटी ऑटो चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। टोटो के कारण उन्हें किराया और ऑटो का खर्च उठाने में परेशानी हो रही है।
इतना ही नहीं टोटो के साथ विवाद और मारपीट जैसी घटनाएं हो चुकी हैं। इसके चलते आज ऑटो चालकों ने ऑटो बंद कर प्रदर्शन में शामिल हो गए। दूसरी ओर, घटना की खबर मिलते ही फांसीदेवा पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में सिट ऑटो चालक यूनियन की ओर से फांसीदेवा बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने फांसीदेवा थाना जाकर भी विरोध जताया।
इस संबंध में संस्था के सचिव जगदीश राय ने कहा कि यात्रियों को चढ़ाने को लेकर टोटो चालकों के हाथों ऑटो चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर ऑटो चालकों पर बार-बार हमले हो रहे हैं। ऑटो चालकों द्वारा सरकारी गाइडलाइन का पालन कर सरकारी दस्तावेज बनवाकर वाहन चलाने के बाद भी बिना वैध दस्तावेज के टोटो चल रहा है। इस समस्या का समाधान नहीं होने पर संगठन के सदस्यों ने 5 अप्रैल को आंदोलन की चेतावनी दी है। बाद में सिटी ऑटो चालकों ने पुलिस के आश्वासन पर विरोध प्रदर्शन हटाया।
