कूचबिहार, 2 जुलाई (नि.सं.)। राज्यपाल के दौरे के कुछ ही घंटों के भीतर दिनहाटा के 1 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत भोरम गांव इलाका एक बार फिर गर्म हो गया। तृणमूल पंचायत समिति के बेटे के अपहरण के बाद 1 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत भोरम गांव रणक्षेत्र में तब्दील हो गया है। घटना में तृणमूल अंचल अध्यक्ष महफुजर रहमान समेत 6 लोग घायल हो गये।
तृणमूल पंचायत समिति के उम्मीदवार खलील हक के बेटे राजू हक का अपहरण करने का आरोप स्थानीय निर्दलीय उम्मीदवार और उनके समर्थकों के खिलाफ उठे है। तृणमूल का आरोप है कि वे भाजपा समर्थित निर्दलीय हैं। इसके बाद तृणमूल के गीतालदह एक अंचल अध्यक्ष महफुजर रहमान अपने कुछ लोगों के साथ इलाके में पहुंचे। आरोप है कि तभी महफुजर रहमान समेत तृणमूल नेताओं पर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें बुरी तरह पीटा गया।गंभीर रूप से घायल महफुजर रहमान और रफीकुल हक को दिनहाटा महकमा अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें कूचबिहार रेफर कर दिया गया।
रात को ही राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने घटना की जानकारी ली थी। इसके बाद आज वह निजी अस्पताल में घायलों को देखने पहुंचे। इस बीच घटना की खबर पाकर रात में ही विशाल पुलिस वाहिनी मौके पर पहुंची। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। हालांकि,भाजपा ने घटना के आरोपों से इनकार किया है।