अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन समारोह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशेष उपस्थिति में संपन्न हो गया है। प्रधानमंत्री ने अयोध्या में मंदिर की आधारशिला रखी। वही, पीएम मोदी की मां हीराबेन की कई तस्वीरें सामने आईं।
सामने आए फोटो में हीराबेन को अहमदाबाद में हाथ जोड़कर टीवी के सामने बैठे हुए देखा जा सकता है। गौरतलब है कि भूमि पूजन समारोह के प्रधानमंत्री ने हनुमानगढ़ी पहुंचकर हनुमानजी की पूजा-अर्चना की और फिर राम जन्मभूमि क्षेत्र पहुंचकर भगवान राम को दंडवत प्रणाम किया।