पीएम मंगलवार की सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करने जा रहें है। पीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू 21 दिन के लॉकडाउन की अवधि मंगलवार को खत्म होने जा रही है। जिस वजह से पीएम इसके संभावित विस्तार को लेकर बात कर सकते हैं। हालांकि, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह तय माना जा रहा है कि पीएम 30 अप्रैल तक लॉकडाउन को बढ़ा सकते हैं।