सिलीगुड़ी,15 अगस्त (नि.सं.)। पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने कावाखाली ट्रैफिक चौकी और बागडोगरा ट्रैफिक गार्ड का उद्घाटन किया है। कावाखाली में 15 जून को अस्थायी ट्रैफिक गार्ड स्थापित किया गया था। इसके बाद से सड़क हादसों में कमी आने लगी है।
आज कमिश्नर गौरव शर्मा ने रिबन काटकर कावाखाली ट्रैफिक चौकी और बागडोगरा ट्रैफिक गार्ड का उद्घाटन किया। इसके अलावा बिना हेलमेट के बाइक चला रहे चालकों को हेलमेट भी प्रदान किया गया। इस संबंध में डीसीपी ट्रैफिक अभिषेक गुप्ता ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य भविष्य में दुर्घटना संभावित इलाकों को दुर्घटना मुक्त बनाना है।