राजगंज,13 मार्च (नि.सं.)। होली से पहले बेलाकोवा चौकी की पुलिस ने मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान चलाया है। करीब 180 लीटर देशी शराब के साथ भारी मात्रा में गांजे के पौधे को भी नष्ट किया गया।
आज बेलाकोवा चौकी की पुलिस के ओसी केटी लेप्चा के नेतृत्व में राजगंज ब्लॉक अंतर्गत शिकारपुर ग्राम पंचायत के धोपेरहाट गांव में अभियान चलाकर कर करीब चार कट्ठा जमीन पर लगे प्रतिबंधित गांजे के पौधों को नष्ट किया गया।
साथ ही पुलिस ने उस गांव के एक घर में अवैध रूप से बनाई गई करीब 180 लीटर देशी शराब को नष्ट कर दिया। शराब बनाने में इस्तेमाल उपकरणों को भी जब्त कर लिया गया। हालांकि, इस घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।