सिलीगुड़ी,15 जनवरी (नि.सं.)। ईमानदारी और सच्ची निष्ठा का परिचय देते हुए जंक्शन ट्रैफिक गार्ड की पुलिस ने दार्जिलिंग मोड़ पर मिले पर्स को उसके मालिक को लौटा दिया है। जानकारी के अनुसार मिरिक के रहने वाले एक व्यक्ति अपनी बेटी का स्कूल फीस जमा करने के लिए सिलीगुड़ी आए थे। लेकिन स्कूल जाने के क्रम में दार्जिलिंग मोर पर उनका रुपयों से भरा पर्स गिर गया। इस विषय में जैसे ही उन्हें पता चला, वो काफी चिंतित हो गए।
इधर, जंक्शन ट्रैफिक गार्ड की पुलिस हर रोज की तरह अपने ड्यूटी पर तैनात थे। तभी दार्जिलिंग मोड़ पर जंक्शन ट्रैफिक गार्ड के एक पुलिसकर्मी अशोक को वह पर्स मिला। जिसके बाद उन्होंने आईसी को पर्स सौंप दिया। पर्स में रुपये, एटीएम,लाइसेंस सहित जरूरी कागजात थे। जिसके आधार पर पुलिस ने पर्स के मालिक से संपर्क कर उसे दार्जिलिंग मोर पर बुलाया। इसके बाद पर्स व्यक्ति को वापस लौटा दिया। इधर खोया पर्स वापस पाकर व्यक्ति काफी खुश है। इसके लिए उन्होंने जंक्शन ट्रैफिक गार्ड का आभार व्यक्त किया है।