सिलीगुड़ी, 28 फरवरी (नि.सं)। अपर बागडोगरा के ग्राम पंचायत प्रधान कंचन खुशवार का सरकारी अस्पताल में इलाज नहीं मिलने का मामला आज सामने आया है। यह घटना शुक्रवार को बागडोगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की है।
इस घटना के प्रतिवाद में आज स्थानीय लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि गुरूवार को अपर बागडोगरा ग्राम पंचायत के प्रधान कंचन खुशवार सर दर्द और प्रेशर जांच कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गये थे। इस दौरान नर्सों ने उन्हें शुक्रवार सुबह 9 बजे आने का परामर्श दिया।
वहीं, जब नर्स को पता चला कि कंचन खुशवार ग्राम पंचायत है तो उन्हें वापस बुलाया गया। इसके बाद कचंन खुशवारने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटा स्वास्थ्य परिसेवा उपलब्ध रहती है, लेकिन नर्स अपने हिसाब से मरीजों को चिकित्सा परिसेवा मुहैया करवा रही है।
इससे पहले कई बार इलाके के लोगों ने इस संबंध में शिकायत की थी, लेकिन मैंने खुद देखा है। उन्होंने कहा इस संबंध में अस्पातल के इंचार्ज के साथ बीत की है। उन्होंने पूरे मामले की जांच करने की बात कही है।