सिलीगुड़ी, 30 अगस्त (नि.सं.)। शहर में यातायात की समस्या, वैक्सीन, ऑक्सीजन प्लांट को लेकर आज नगर निगम के प्रशासक गौतम देव ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक जरूरी बैठक की। इस बैठक में परिवहन, स्वास्थ्य एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
प्रशासक गौतम देव ने कहा कि टोटो को नियंत्रित कर शहर में यातायात की समस्या कुछ हद तक हल हो गई है। हालांकि सिलीगुड़ी नगर निगम और पुलिस प्रशासन शहर को पूरी तरह से यातायात मुक्त बनाने के लिए कमर कस ली है। शहर में स्थापित बस स्टैंड को शहर के बाहर अन्य स्थानों पर स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल और सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में एक स्थायी ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा और जल्द से जल्द शहर के सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन दिया जायेगा।