सिलीगुड़ी, 03 नवंबर (नि.सं.)। निगम के वार्ड 30 में स्थित देशबंधुपाड़ा की एक्यतान पूजा कमेटी की श्यामा पूजा का उद्घाटन सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक मंडल के चेयरमैन गौतम देव ने किया।
मिली जानकारी के अनुसार क्लब की पूजा इस बार चौथे वर्ष में प्रवेश की है। प्रशासक मंडल के सदस्य रंजन सरकार और प्रधाननगर रामकृष्ण वेदांत आश्रम के महाराज राघबानंदाजी, पूजा कमेटी के सचिव सुबीर सरकार, अध्यक्ष पार्थ दास आदि शामिल थे।
पूजा का उद्घाटन दीप जलाकर और रिबन काटकर किया गया । इसके अलावा, प्रशासक गौतम देव, रंजन सरकार और राघबानंदाजी महाराज ने 80 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया।