राजगंज, 24 जुलाई (नि.सं.)। राजगंज में पत्रकारों को प्रताड़ित करने की घटना में आरोपियों की गिरफ्तारी व सजा की मांग में पत्रकारों ने राजगंज थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवायी है। इसके अलावा राजगंज प्रेस क्लब की ओर से भी एक ही मांग करते हुए थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
ज्ञात हो कि शुक्रवार को तृणमूल पार्टी के एससी एसटी ओबीसी सेल के कार्यकर्ता तृणमूल द्वारा संचालित राजगंज के सुखानी ग्राम पंचायत प्रधान को ज्ञापन देने गए थे। तृणमूल के कई कार्यकर्ता.समर्थकों ने पार्टी के झंडे लेकर एक रैली के माध्यम से ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन उन्हें कार्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया गया था।इसकेे बाद घटना को लेकर पार्टी के दो गुट आपस में भिड़ गए।
कथित तौर पर उस समय कुछ कार्यकर्ताओं ने 7 पत्रकारों पर हमला किया। घटना के बाद घायल पत्रकारों को इलाज के लिये राजगंज ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया था।वहीं, तृणमूल राज्य कोर कमिटी के सदस्य और ऑल इंडिया तृणमूल फेडारेशन के महासचिव सुनील सरकार ने राजगंज थाना परिसर में पत्रकारों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी।
उन्होंने कहा कि जलपाईगुड़ी जिलाध्यक्ष और राजगंज के विधायक ने भी घटना पर खेद जताया है। साथ ही पार्टी की ओर से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।। राजगंज पुलिस को भी कानूनी कार्रवाई करने को कहा गया है।
राजगंज प्रेस क्लब के सचिव गिरीश मजूमदार ने कहा कि मैं इस घटना के दोषियों को कड़ी सजा की मांग कर रहा हूं। पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।