राजगंज के बोदागंज में 51 पीठ त्रिस्रोता मां भ्रामरी देवी की वार्षिक पूजा और मेला शुरू

राजगंज, 31 जनवरी (नि.सं.)। 51 पीठ त्रिस्रोता मां भ्रामरी देवी का वार्षिक पूजा एवं मेला शुरू हो गया है। राजगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बारोपाटिया ग्राम पंचायत के बोदागंज स्थित 51 पीठ मां भ्रामरी देवी के वार्षिक पूजा अवसर पर पांच दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है।


शनिवार को माघ पूर्णिमा तिथि के अवसर पर मां भ्रामरी देवी की पूजा के साथ इस पूजा और मेले का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर दीप प्रज्ज्वलन कर पूजा एवं मेले का उद्घाटन एससी व ओबीसी सेल के जिला अध्यक्ष तथा समाजसेवी कृष्ण दास, मंदिर के मुख्य पुजारी लाला बाबा, बेलाकोबा रेंज के रेंजर राजकुमार पाल सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने किया। उद्घाटन समारोह के बाद क्षेत्र के लगभग 450 जरूरतमंद और असहाय लोगों के बीच वस्त्र वितरण किया गया।
इस अवसर पर कृष्ण दास ने बताया कि हर वर्ष माघ पूर्णिमा तिथि पर मां भ्रामरी देवी की वार्षिक पूजा आयोजित की जाती है। इस वर्ष यह पूजा अपने 54वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है। उन्होंने कहा कि इस बार भी विशेष धूमधाम के साथ पूजा का आयोजन किया गया है। पूजा के साथ-साथ मेले का भी आयोजन किया गया है, जो आगामी 5 फरवरी तक चलेगा। मेले में प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था की गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *