नक्सलबाड़ी, 14 नवंबर(नि.सं)। दुर्गा पूजा के दौरान यातायात संबंधित जागरूकता बढ़ाने के लिए दार्जिलिंग जिला यातायात पुलिस ने दार्जिलिंग जिले की 3 पूजा कमेटियों को पुरस्कृत किया है। इस दिन, नक्सलबाड़ी ब्लॉक सामुदायिक विकास कार्यालय भवन में दार्जिलिंग चौरास्ता दुर्गा पूजा कमेटी, नक्सलबाड़ी शिवाजी संघ और खोरीबाड़ी बलाईझोरा दुर्गा पूजा कमेटी को पुरस्कार और 45,000 रुपया का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर दार्जिलिंग जिला पुलिस यातायात डीएसपी सोरेप शेरपा लेप्चा, यातायात इन्स्पेक्टर पूर्णेंदु मुखर्जी, नक्सलबाड़ी बीडीओ प्रणब चट्टराज, नक्सलबाड़ी थाना प्रभारी पुलक रॉय और अन्य यातायात प्रभारी उपस्थित थे। हर साल, मुख्यमंत्री की पहल पर ‘सेफ ड्राइव सेव लाइफ ‘ कार्यक्रम के बारे में जागरूकता पर आधारित होती है। दार्जिलिंग जिला पुलिस यातायात डीएसपी सोरेप शेरपा लेप्चा ने बताया कि यह पहल सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए की गई है।
