राजगंज, 19 अक्टूबर (नि.सं.)। तृणमूल नेता तथा समाजसेवी गौतम गोस्वामी ने तीन असहाय परिवारों की मदद हेतु हाथ बढ़ाया है। राजगंज के फूलबाड़ी में पूर्व धनतला के निवासी रघुनाथ राय दिव्यांग है।
रघुनाथ राय की पत्नी के अलावा उनका एक बच्चा भी है। वह ट्राई साइकल से चलते हैं और भीख मांगकर अपना जीवन यापन करते हैं। लेकिन सरकार की ओर से उनकी मदद नहीं की गयी है।आज गौतम गोस्वामी ने खुद रघुनाथ राय के घर पहुंचे और परिवार को पूजा के लिये नए कपड़े दिये।
इसके अलावा उक्त इलाके के और एक दिव्यांग व्यक्ति को रूपये देकर उनकी मदद की। दूसरी ओर, गौतम गोस्वीमी ने एक असहाय परिवार को दो बोरी चावल और साड़ी दिये।
गौतम गोस्वामी ने कहा कि तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से हर साल दुर्गा पूजा में कुछ जरूरतमंद परिवारों की मदद की जाती है। ताकि असहाय परिवार भी पूजा के कुछ दिन अच्छे तरीके से बिता सकें।इस लिये इस साल भी डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा इलाके के कुछ असहाय परिवारों की मदद की गयी है।