सिलीगुड़ी,16 मई (नि.सं.)। पेयजल समेत कई मांगों के समर्थन मेंं माकपा की 4 नंबर एरिया कमिटी ने एक रैली निकाली है। बताया गया है कि आज नगर निगम के 30 नंबर वार्ड स्थित तराई स्कूल के सामने से उक्त रैली निकाली गई। यह रैली शहर के विभिन्न मार्गों की परिक्रमा की।
इस दौरान माकपा के जिला सचिव समन पाठक, माकपा नेता जिबेश सरकार, शरदिंदु चक्रवर्ती समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।इस संबंध में माकपा नेता तुफान सरकार ने कहा कि पेयजल की मांग के अलावा दैनिक जरूरतों की कीमतों में तत्काल कमी समेत कई मांगों के समर्थन में यह रैली निकाली गई।