सिलीगुड़ी,15 जनवरी (नि.सं.)। राज्य सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों को आम जनता के सामने उजागर करने के लिए तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है।सिलीगुड़ी बाघाजतिन पार्क में पश्चिम बंगाल तथ्य और संस्कृति विभाग की ओर से उक्त मेले का आयोजन किया गया है। वर्चुअल तरीके से इस मेले का उद्घाटना राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया।
इस दौरान दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष रंजन सरकार, एडीएम सुमंत सहाय समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।इस मेले में जिले के विभिन्न जगहों से स्टॉल लगे हैं। राज्य सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में आम जनता को सूचित करने के लिए पूरे मेले में ‘रूपश्री’, ‘शिक्षाश्री’, ‘स्वास्थसाथी’ सहित विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी है।’बांग्ला मोदेर गर्बो’ के नाम से यह मेला तीन दिनों तक चलेगा।