सिलीगुड़ी, 30 जूलाई (नि.सं.)। राज्य सरकार को वैक्सीन पर श्वेत पत्र प्रकाशित करना चाहिए। भाजपा के प्रदेश महासचिव रथींद्र बोस ने आज नगर निगम के 38 नंबर वार्ड के सुकांतनगर ऑटो स्टैंड पर ‘चाय पे चर्चा ‘कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को कितने टीके दिए गए हैं और उन टीकों का उपयोग कहां किया है, इस पर एक श्वेत पत्र जारी करना चाहिए।
रथींद्र बोस ने आगे कहा कि आम आदमी तक पहुंचने का सबसे बड़ा हथियार ‘चाय पे चर्चा’ कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के जरिए उत्तर बंगाल में भाजपा सत्ता में आई है। उन्होंने कहा कि भाजपा अगले नगर निगम चुनाव में भी सिलीगुड़ी में भी सत्ता में आएगी।