गंगटोक,4 नवंबर (नि.सं.)। राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू सिक्किम के दो दिवसीय दौरे पर आज गंगटोक पहुंची। राष्ट्रपति दिल्ली से विशेष विमान से बागडोगरा हवाईअड्डे पर उतरी। इसके बाद वे बागडोगरा हवाईअड्डे से हेलीकॉप्टर से गंगटोक सेना के हेलीपैड में पहुंची।
राष्ट्रपति के स्वागत के लिये सिक्किम के गवर्नर गंगा प्रसाद, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, सिक्किम विधानसभा के स्पीकर अरन उप्रेती, सिनीयर कैबिनेट मंत्री कुंगा नीमा लेप्चा, मुख्य सचिव वीबी पाठक समेत प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। राष्ट्रपति की पहली सिक्किम दौरा होने के कारण उन्हें आज गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बताया जा रहा है कि वह दो दिवसीय दौरे के दौरान विभिन्न राज्य और केंद्रीय परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगी।

