सिलीगुड़ी, 31 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी टोटो की आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है। अदालत के आदेश के अनुसार राष्ट्रीय और राजकीय सड़कों पर नंबर वाले और बिना नंबर वाले टोटो वाहनों को पहले प्रतिबंधित कर दिया गया था। लेकिन इसके बावजूद भी विभिन्न राष्ट्रीय सड़कों पर टोटो की आवाजाही कर रही है। अंतत: ट्रैफिक पुलिस ने राष्ट्रीय और राजकीय सड़कों से सभी टोटो यातायात को रोकने के लिए अभियान पर उतरी है।
दार्जिलिंग मोड़, नौकाघाट मोड़ समेत विभिन्न इलाकों के राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोटो की आवाजाही को रोकने के लिये अभियान चलाया गया। आज सुबह ट्रैफिक पुलिस ने नौकाघाट मोड़ के पास कई टोटो को जब्त किया। बताया गया है कि दोपहर तक टोटो को जब्त करके रखा गया।
बाद में ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के निर्देश के बाद टोटो को छोड़ दिया गया। हालांकि, आज टोटो चालक के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। टोटो चालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।