सिलीगुड़ी,16 जनवरी (नि.सं.)। टेंडर प्रक्रिया में जटिलताओं के कारण रुकी हुई रेलवे जल सेवा को फिर से चालु किया गया है।आईएनटीटीयूसी नेता प्रसेनजीत राय और अरूप रतन घोष ने 10 महीने के बाद आज जल सेवा का उद्घाटन किया।
जल सेवा फिस से चालु होने से कर्मी काफी खुश है। टेंडर प्रक्रिया में जटिलताओं के कारण लंबे समय से जल सेवा का काम बंद था। इससे इस कार्य के साथ जुड़े अस्थायी कर्मचारी बेरोजगार हो गए थे। वहीं, रेलवे विभाग रेलकर्मियों की मदद से इस सेवा को सामान्य रखने की कोशिश कर रहा था।हालांकि, तृणमूल कांग्रेस के दो श्रमिक नेताओं के हस्तक्षेप से समस्या का हल किया गया।
प्रसेनजीत राय और अरूप रतन घोष के प्रयासों से रेलवे विभाग ने एक निजी कंपनी के माध्यम से इस प्रक्रिया को फिर से शुरू करके यह काम शुरू किया।श्रमिक नेता प्रसेनजीत राय ने कहा कि रेल जल सेवा शुरू होने के बाद से स्थानीय श्रमिक को फिर से उनका काम मिला है। इतना ही नहीं अब से रेल यात्रियों को उचित सेवा भी मिलेगी।