सिलीगुड़ी, 17 अगस्त (नि.सं.)।रेलवे में नौकरी देने के नाम पर रूपये ऐंठने का आरोप मालदा के मिर्जापुर के निवासी कमल दास के खिलाफ उठा है। वहीं, एनजेपी पुलिस ने आरोपी कमल दास को गिरफ्तार किया है।
बताया गया है कि मालदा में लाखों रुपये ऐंठने के बाद आरोपी सिलीगुड़ी में आकर छिप गया था। आखिरकार पीड़ित एक युवक ने उक्त आरोपी को देखा। इस संबंध में पीड़ित युवक ने एनजेपी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवायी। युवक के शिकायत के आधार पर जांच में जुटी एनजेपी पुलिस ने रविवार को कमल दास को गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मालदा में कमल दास पर रेलवे की नौकरी देने के नाम पर लाखों रुपये ऐंठने का आरोप है।कमल दास से पूछताछ करने बाद पुलिस को कोलकाता के एक और व्यक्ति का नाम पता चला।कमल दास बेरोजगार युवकों को नौकरी देने के नाम पर लाखों रुपये लेकर कोलकाता में एक व्यक्ति के पास भेज देता था और इसके बदले में कमीशन लेता था। आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।