अलीपुरद्वार,12 जनवरी (नि.सं.)। डुआर्स पर्यटन क्षेत्र को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए अलीपुरदुआर जिले के राजाभातखावा में ‘डुआर्स टूरिज्म एंड कल्चरल कार्निवल 2021’ शुरू हुआ है। बताया गया है कि कार्निवल अगले 15 दिनों के लिए डुआर्स के विभिन्न पर्यटन केंद्रों में आयोजित किया जाएगा।
आज राजाभातखावा में कार्निवल का शुभारंभ हुआ। इस कार्निवल में डुआर्स के विभिन्न जनजातियों के सांस्कृतिक नृत्य और संगीत का प्रदर्शन किया गया।इसके अलावा डुआर्स केे विभिन्न जनजातियों के विभिन्न पारंपरिक खाद्य पदार्थों के स्टाल भी लगाये गये है।
डुआर्स टूरिज्म एंड कल्चरल कार्निवल की ओर से रामकुमार लामा ने कहा कि डुआर्स में विभिन्न जनजातियों के लोग रहते है। इस कार्निवल में प्रत्येक लोगों की अपनी संस्कृति, कपड़े, भोजन आदि प्रदर्शित किया जा रहा है।कार्निवल में काफी पर्यटक भी आ रहे है।