सिलीगुड़ी, 30 अप्रैल (नि.सं.)। राजस्थान में कोटा से फंसे विद्यार्थियों को वापस लाया जा रहा है। आज एक पत्रकार सम्मलेन कर पर्यटन मंत्री गौतम ने कहा कि राज्य सरकार ने राजस्थान सरकार से संपर्क कर कोटा में फंसे विद्यार्थियों को वापस लाने की पहल की थी।
ज्ञात हो कि लाॅकडाउन के कारण राज्य के उक्त विद्यार्थी राजस्थान में फंसे थे। उनके परिवार वालों की ओर से उन सभी विद्यार्थियों को वापस लाने के लिये बार-बार मुख्यमंत्री से आवेदन की जा रही थी। इसके बाद राज्य सरकार की ओर से तीन जिलों के विद्यार्थियों को वापस लाया जा रहा है।
उत्तरबंग के 27 बसों में 782 विद्यार्थी वापस आ रहे है। उन्होंने बताया कि यह सभी बसें विद्यार्थियों को लेकर शुक्रवार की सुबह सिलीगुड़ी के कावाखाली मैदान में पहुंचेगी। इसके बाद नाॅर्थबेंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट के बसों से सभी विद्यार्थियों उनके जिले में पहुंचाने की व्यवस्था की जायेगी।