राजगंज, 9 मई (नि.सं.)। कोरोना वायरस की दूसरी लहर एक सुनामी की तरह पूरे देश में कहर बरपा रही है और पाॅजिटिव मामलों की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार को आंशिक लाॅकडाउन लगाना पड़ा है। जिसके चलते होटल बंद हो गयी है। हालांकि, आंशिक लाॅकडाउन में होम डिलीवरी सेवा को खुला रखा गया है।
इसके बावजूद भी छोटे होटल व्यवसायी चिंतित हैं।अन्य स्थानों की तरह ही राजगंज ब्लॉक में कई लोग होटल व्यवसाय पर निर्भर हैं। इन होटलों में हर दिन लोग खाना खाते हैं और उस आय से व्यवसायियों का परिवार चलता है। लेकिन आंशिक लॉकडाउन में दुकानों के खुलने का समय सुबह 7 से 10 बजे तक और शाम 5 से शाम 7 बजे तक है। हालांकि, दिशानिर्देश के अनुसार होटल और रेस्तरां पूरी तरह से बंद करने को कहा गया है।
इस स्थिति में छोटे होटलों के लिए होम डिलीवरी करना संभव नहीं हो पा रहा है। इसलिए राजगंज के छोटे होटल व्यवसायी चिंतित है कि वे अपने परिवार का पालन पोषण कैसे करेंगे। राजगंज के एक होटल के मालिक विश्वजीत राय ने कहा कि पिछले साल लाॅकडाउन के कारण होटल को कई महीनों तक बंद रखना पड़ा था।इस बार मैंने रूपये उधार लेकर होटल खोला है। फिर से आंशिक लाॅकडाउन के कारण होटल बंद रखने के लिए कहा गया है। मेरा परिवार होटल से चलता है। राजगंज ब्लॉक के कई होटल मालिकों की भी यही समस्या है।