राजगंज, 22 मार्च (नि.सं.)।राजगंज विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुपेन राय ने चुनाव प्रचार शुरू करने से पहले भद्रेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। आज बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों लेकर वह राजगंज विधानसभा के कालीनगर से ढोल नगाड़े के साथ पैदल राजगंज के भद्रेश्वर मंदिर में पहुंचे।
सुपेन राय ने कहा कि रास्ते से आने के दौरान उन्हें काफी प्रतिक्रिया मिली है। नामांकन पत्र जमा करके के बाद चुनाव प्रचार में शुरू करूंगा।उन्हें उम्मीद है कि वह इस विधानसभा को लगभग 30 हजार वोटों से जीतेंगे।