राजगंज, 26 अप्रैल (नि.सं.)। राजगंज ग्रामीण अस्पताल में वैक्सीन के डोज खत्म हो गई है। वर्तमान में राजगंज ग्रामीण अस्पताल में वैक्सीन खत्म होने के कारण टीकाकरण बंद है।वहीं, अस्पताल में आज कई लोग टीका लगाने के लिए आये थे, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा।
कोरोना वैक्सीन की खुराक लेने के लिये कई दिनों से राजगंज ग्रामीण अस्पताल में लोगोें की लंबी कतारें दिखी जा रही थी। ब्लॉक स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार तक लगभग 38 हजार वैक्सीन दिये जा चुके हैं। लेकिन वैक्सीन खत्म होने कारण आज टीकाकरण बंद कर दिया गया। जिसके चलते कई लोग टीका लगवाने के लिये आये थे, लेकिन उन्हें बिना टीका लगाए ही वापस लौटना पड़ा।
उज्ज्वल दत्त राय नामक एक वृद्ध ने कहा कि ने वैक्सीन लेने के लिये ऑनलाइन बुकिंग की थी।मैं निर्धारित समय में वैक्सीन लेने के लिया था, लेकिन मुझे वैक्सीन नहीं मिला। इससे पहले सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में बुकिंग के बाद भी टीका नहीं मिला था।