राजगंज, 2 अप्रैल(नि.सं.)। एक गृहिणी रहस्यमय ढंग से घर से गायब हो गई है। चार दिन बाद भी गृहिणी का कोई पता नहीं चल पाया है। जिससे पूरा परिवार चिंतित है। लापता गृहिणी का नाम टुम्पा राय (37) है। वह राजगंज ब्लॉक के मझियाली ग्राम पंचायत के धारागछ गांव की निवासी है।पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, टुम्पा 28 मार्च की दोपहर जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में एक मरीज को देखने के लिए घर से निकली थी। रात होने पर जब टुम्पा घर नहीं लौटी तो परिवार चिंतित हो गए। जिसके बाद टुम्पा की खोजबीन शुरू की गई, लेकिन वह नहीं मिली। परिजनों ने जिसके बाद भोरेर आलो थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी। शिकायत के बाद पुलिस ने गृहिणी की तलाश शुरू कर दी है। यदि किसी ने गृहिणी को देखा है तो कृपया 70295-60717 पर संपर्क करें।