राजगंज, 31 दिसंबर (नि.सं.) राजगंज के हैंडीकैप्ड चिल्ड्रन होम के दिव्यांगों ने बत्तख-मुर्गी पालन कर खुद को आर्थिक रूप से स्वाबलंबी बनाने का सपना देख रहे हैं।राजगंज के बाखोआबाड़ी में हावड़ा साउथ पॉइंट स्थित हैंडीकैप्ड चिल्ड्रन होम में लगभग 50 आवासिक है।
ब्लॉक प्राणीसंपद विभाग की ओर से उक्त होम को सैंकड़ों बत्तक-मुर्गी के बच्चें दिये गये है। होम के प्रभारी डालिया धारा ने कहा कि उक्त बत्तख और मुर्गियां रोजाना काफी अंडे दे रही है। अंडे आवासिकों को प्रोटीन की आपूर्ति करने के अलावा आर्थिक सहायता भी हो रहा है।
ब्लॉक प्राणीसंपद अधिकारी उमाशंकर सेन ने कहा कि बाखोआबाड़ी हैंडीकैप्ड चिल्ड्रन होम को कई मुर्गी और बत्तख दिये गये है। होम प्रबंधन को बत्तख और मुर्गियों की संख्या बढ़ाने के लिए बच्चा उत्पादन करने की सलाह दी गई है।