राजगंज, 27 अगस्त (नि.सं.)। राजगंज के विधायक खगेश्वर राय ने राजगंज के संन्यासीकाटा ग्राम पंचायत अंतर्गत डाहुक नदी पर लोहे के पुल का शिलान्यास किया। डाहुक नदी राजगंज के संन्यासीकाटा ग्राम पंचायत अंतर्गत भारत-बांग्लादेश सीमा पर नवग्राम और चेकर मारी के बीच स्थित है। लेकिन नदी पार करने के लिए कोई पुल नहीं है। जिससे कई सालों से यहां के निवासियों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
राजगंज के विधायक खगेश्वर राय ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के माध्यम से 1 करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से लोहे के कंपोजिट पुल का निर्माण किया जाएगा। पुल बनने से इलाके के लोगों की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का समाधान होगा।
इस दौरान राजगंज पंचायत समिति की अध्यक्ष पूर्णिमा राय, पंचायत समिति के सदस्य रोशन हबीब, ग्राम पंचायत प्रधान मल्लिका राय सहित अन्य लोग मौजूद थे।