राजगंज, 9 अप्रैल(नि.सं.)। राजगंज के गाजोलडोबा मंतादारी ग्राम पंचायत अंतर्गत परमुंडा इलाके में नहाने के दौरान एक युवक पानी में बह गया। घटना को लेकर रहस्य बना हुआ है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार मंतादारी ग्राम पंचायत अंतर्गत परमुंडा में तीस्ता महानंदा लिंक कैनल के सब कैनल है। उस कैनल का पानी पास के नीम नदी में जाकर गिरता है। आज सब कैनल और नीम नदी के बीच बहुत से लोग स्नान कर रहे थे। तभी अचानक कुछ युवक यह कहकर वहां से भागने लगे कि उनमें से एक युवक पानी में बह गया है।
वहीं, इस संबंध में इलाके के निवासी प्रमोददेव सिंह ने कहा कि मैं पार्क में बैठा था। सब कैनल और नीम नदी के बीच लगभग 50 युवक स्नान कर रहे थे। अचानक उनमें से कुछ युवक भागते हुए कहने लगे कि उनमें से एक पानी में बह गया है। बाकी लोग भी मौके से चले गये।
इससे संदेह है कि क्या कोई पानी बह गया है। दूसरी ओर, घटना की खबर मिलते ही मिलनपल्ली चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि खबर लिखे जाते तक किसी युवक की कोई सुराग नहीं मिली है।
