राजगंज, 4 जनवरी (नि.सं.)। चार महीने तक बंद रहने के बाद आखिरकार राजगंज के रजनी चाय बागान आज से खुल गया है।पिछले साल 3 सितंबर को मालिकों ने वेतन और बोनस सहित विभिन्न मांगों को लेकर श्रमिक आंदोलन के कारण चाय बागान को बंद कर दिया।
जिसके चलते चाय बागान के लगभग 75 श्रमिक समस्या में पड़ गये थे। आज से चाय बागान खुलने से बागान श्रमिक काफी खुश है। इस संबंध में तराई डुआर्स प्लांटेशन वर्कर्स यूनियन के (TDPW) केंद्रीय कमिटी के संयुक्त महासचिव तपन दे ने कहा कि चाय बागान चार महीने से बंद था।
बागान मालिकों से विचार-विमर्श करने के बाद आज से चाय बागान को खोला गया। मालिक पक्ष ने अगले 15 दिनों के भीतर श्रमिकों को वेतन, बोनस और ग्रेच्युटी के बकाया का भुगतान करने पर भी सहमति व्यक्त की है।
रजनी चायबागान मैनेजर मंतोष राय ने कहा कि चाय बागान को वर्ष के पहले सप्ताह में खोला गया है।साथ ही चर्चा के बाद श्रमिकों के बकाया का भुगतान भी किया जायेगा।