राजगंज,22 अप्रैल (नि.सं.)। शुक्रवार की रात आई आंधी से नमाज अदा करने के लिए बना गया पंडाल क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे राजगंज के संन्यासिकाटा ग्राम पंचायत अंतर्गत लाल स्कूल बालाबाड़ी में हजारों की संख्या में लोगों ने खुले आसमान के नीचे आज नमाज अदा की।
बताया गया है कि लालस्कूल बालाबाड़ी और उसके आसपास के इलाकों के मुस्लिम समुदाय के लोग हर साल स्थानीय ईदगाह मैदान में ईद की नमाज अदा करते हैं। उस मैदान में हर साल पंडाल में नमाज अदा किया जाता है। इस बार भी दो दिन पहले ही पंडाल बनाया गया था। लेकिन शुक्रवार की रात आई आंधी से पंडाल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सुबह उठने के बाद स्थानीय लोगों ने पंडाल को क्षतिग्रस्त देखा।
नया पंडाल बनाने का कोई रास्ता नहीं होने के कारण लोगों ने उस जगह की सफाई कर खुले आसमान के नीचे ईद का नमाज अदा की। स्थानीय निवासी इयाजद्दीन मोहम्मद ने कहा कि पंडाल क्षतिग्रस्त होने से हम दुखी है। लेकिन कोई रास्ता नहीं होने के कारण सभी को खुले आसमान के नीचे नमाज अदा करनी पड़ी।