राजगंज,28 अक्टूबर(नि.सं.)। राजगंज के कई युवकों ने राजगंज में ब्लड स्टोरेज सेंटर की मांग में ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। कई महीनों से राजगंज ग्रामीण अस्पताल में ब्लड स्टोरेज यूनिट की मांग की जा रही है। इलाके के कई युवक ने पहल की और गण हस्ताक्षर एकत्र किये। हस्ताक्षर समेत आवेदन पत्र आज स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपा गया।
बताया गया है कि अगर मरीज को खून की जरूरत हो तो परिवार को सिलीगुड़ी या जलपाईगुड़ी के विभिन्न ब्लड बैंकों में जाना पड़ता है। कई मामलों में मरीज के परिजनों को खाली हाथ लौटना पड़ता है। ऐसे में मरीज की जान खतरे में पड़ जाती है और मौत भी हो जाती है। इसलिए राजगंज के कई निवासियों ने ब्लड स्टोरेज सेंटर की मांग म गण हस्ताक्षर संग्रहित किया।
इस संबंध में पेशे से सिविक वालंटियर तन्मय मोदक ने कहा कि सिलीगुड़ी और जलपाईगुड़ी के बीच राजगंज ब्लॉक में कोई ब्लड बैंक नहीं है। अगर किसी बीमार मरीज को खून की जरूरत पड़ती है तो उन्हें सिलीगुड़ी और जलपाईगुड़ी के विभिन्न ब्लड बैंकों की ओर भागना पड़ता है। ज्यादातर मामलों में उन्हें वहां से बिना खून लिए ही खाली हाथ लौटना पड़ता है। इसलिए उन्होंने राजगंज ग्रामीण अस्पताल में ब्लड स्टोरेज सेंटर खोलने की मांग उठाई है। उन्होंनें कहा कि अगर ब्लड स्टोरेज सेंटर खुलेगा तो इलाके के लोगों को फायदा होगा।
वहीं, ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राहुल राय ने कहा कि राजगंज ग्रामीण अस्पताल में लगभग सभी प्रकार की चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हैं। लेकिन ब्लड स्टोरेज यूनिट नहीं है। अगर किसी मरीज को अचानक रक्त की जरूरत पड़ती है तो उन्हें उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ब्लड भेजना पड़ता है। इलाके के लोगों ने राजगंज ग्रामीण अस्पताल में ब्लड स्टोरेज यूनिट के लिए एक ज्ञापन सौंपा है। उच्च अधिकारियों को सूचित किया जाएगा।