राजगंज,10 दिसंबर (नि.सं.)।राजगंज पुलिस ने चोरी की दो बाइक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सोमवार शाम को राजगंज थाना अंतर्गत करतोआ मोड़ से दो बाइक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के नाम मंजर आलम और हसीरुल मोहम्मद है। मंजर चोपड़ा ब्लॉक के नाहरगछ का निवासी है और हसीरुल राजगंज के बलराम इलाके का निवासी बताया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल शाम करतोआ इलाके में गश्त के दौरान राजगंज थाने की पुलिस को सिलीगुड़ी की ओर से तेज गति से दो बाइक आते देख संदेह हुआ। रास्ते में उन्हें रोककर पूछताछ की गई तो उन्होंने दो बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की। इसके बाद बाइक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। आज आरोपियों को जलपाईगुड़ी जिला अदालत पेश किया गया है। पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गयी है।