राजगंज, 31 जनवरी (नि.सं.)। राजगंज के मांतादारी ग्राम पंचायत इलाके में आदिवासियों के जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप भू-माफियों के खिलाफ उठे है।
आरोप है कि भू-माफियों द्वारा आदिवासियो की जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन पुलिस द्वारा कोई कदम न उठाये जाने से आदिवासियों में क्षोभ है। जमीन के एक मालिक मनीराम उरांव ने बताया कि यहां 26 आदिवासी परिवारों का लगभग 130 बीघा जमीन है। सरस्वतीपुर और उसके आस-पास के इलाकों में भू-माफियाओं द्वारा जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है।
इस संबंध में थाने में जानकारी देने के बावजूद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। इसे लेकर जमीन के मालिकों ने एक कमिटी का गठन भी किया है। यह कमिटी अपनी जमीन की सुरक्षा के लिये हथियार लेेकर भूमि की रखवाली कर रहे है।
वहीं, इस मामले में मिलनपल्ली चौकी पुलिस ने कहा है कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। यदि जमीन के मालिक लिखित रूप से शिकायत करते है तो घटना की जांच की जायेगी। वहीं, राजगंज के बीडीओ एनसी शेर्पा ने कहा कि मांतादारी इलाके के आदिवासियों के जमीन को कब्जा करने का मामला उनके पास नहीं आया है। लेकिन मामले की छानबीन की जायेगी।