राजगंज में जर्जर सड़क पर आवागमन को मजबूर है लोग

राजगंज, 2 जूलाई (नि.सं.)। राजगंज में बदहाल सड़क स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हैं। पानीकौरी ग्राम पंचायत के बुरी मोड़ से चंदारबाड़ी गुलुकांत हाई स्कूल तक की सड़क करीब चार साल से जर्जर हालत में पड़ी है। वाहनों व लोगों को जर्जर सड़क पर ही आवागमन करना पड़ रहा है।


पानकौरी ग्राम पंचायत से लगभग 4 किमी दूर उक्त सड़क में एक हाई स्कूल के अलावा कई कारखानें और चाय बागान हैं। इस सड़क पर प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन रहता है। निवासियों ने कहा कि करीब चार साल से पक्की सड़क जर्जर हालत में पड़ी है। सड़क विभिन्न जगहों से उखड़कर बड़े-बड़े गड्ढों में तबदील हो गई है।

प्रशासन को इसकी जानकारी होेने के बावजूद भी सड़क की मरम्मत नहीं हो रही है। ग्राम पंचायत प्रधान अल्प राय ने कहा कि सड़क की हालत बहुत खराब है। सड़क में दो कलवर्ट और एक पुल है। सड़क की मरम्मत के लिए ग्राम पंचायत के पास वित्तीय क्षमता नहीं है।


इस लिये इलाके के विधायक और जलपाईगुड़ी जिला परिषद को इसकी जानकारी दी गयी है। हालांकि, जिला परिषद ने आश्वासन दिया है कि सड़क की मरम्मत कराई जाएगी, लेकिन यह समझ में नहीं आ रहा है कि अभी तक सड़क की मरम्मत क्यों नहीं की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *