राजगंज, 4 अप्रैल (नि.सं.)। मनमुटाव को दूर कर कामतापुर प्रोग्रेसिव पार्टी (केपीपी) ने राजगंज विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल उम्मीदवार के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिये एक संयुक्त सभा की। राजगंज के पानकौरी अचंल के फुटकीपाड़ा केपीपी और तृणमूल के तत्वावधान मेें संयुक्त सभा किया गया।
केपीपी ने तृणमूल का समर्थन करने के बावजूद राजगंज विधानसभा क्षेत्र में केपीपी नेतृत्व के एक वर्ग ने एक अलग उम्मीदवार को मैदान में उतारने की पहल की थी, लेकिन केपीपी केंद्रीय कमिटी के अध्यक्ष अतुल राय के हस्तक्षेप के बाद और अपना कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं उतरा।
अतुल राय ने कहा कि हम लोग केंद्र रूप से तृणमूल कांग्रेस का समर्थन कर रहे है। लेकिन राजगंज विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय केपीपी नेतृत्व और तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व के बीच दूरी आ गयी थी। इसलिए सभी शिकायतों को भूलकर दोनों के बीच अच्छे संबंध बनाने के लिए उक्त संयुक्त सभा आयोजित किया गया है। वहीं, राजगंज के निवर्तमान विधायक और तृणमूल के उम्मीदवार खगेश्वर राय ने भी यही बता कही।
इस दौरान केपीपी जलपाईगुड़ी जिले के अध्यक्ष बिमल चंद्र बर्मन, राजगंज ब्लॉक अध्यक्ष बिमल राय, आदिवासी विकास परिषद के नेता अनिल उरांव, जलपाईगुड़ी जिला युवा तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष शेख उमर फारूक, तृणमूल ब्लॉक के अध्यक्ष विधान राय, युवा अध्यक्ष तुषार क्रांति दत्त मेें अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।