राजगंज, 27 सितंबर (नि.सं.)। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में पिछले कई महीनों से आंदोलन चल रहा है। इसी कड़ी में किसानों ने एक बार फिर अपनी ताकत दिखाने के लिए सोमवार को ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है।
संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसानों की ओर से आहूत राष्ट्रव्यापी बंद का आह्वान गया है। संयुक्त किसान मोर्चा के बंद का असर राजगंज ब्लॉक में दिखने को मिला। आज सीपीएम, कांग्रेस और एसयूसीआई के विभिन्न संगठन की ओर से बंद को सफल बनाने के लिये राजगंज बाजार, संन्यासीकाटा और फूलबाड़ी समेत कई जगहों पर रैली व पिकेटिंग किया गया।
इस संबंध में अब्दुल अजीज ने कहा कि केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों और बिजली बिलों को निरस्त करने की मांग में ‘भारत बंद’ आह्वान किया गया है। संगठन का कहना है कि विभिन्न जगहों पर बंद की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।