राजगंज, 6 फरवरी (नि.सं.)। जलपाईगुड़ी जिला परिषद की सभानेत्री उत्तरा बर्मन ने राजगंज के पुटीमारी से भालोबासा मोड़ तक करीब साढ़े पांच किलोमीटर पक्की सड़क का शिलान्यास किया है। आज पुटीमारी में एक कार्यक्रम के माध्यम से पक्की सड़क का शिलान्यास किया है।
जलपाईगुड़ी जिला परिषद की देखरेख में ‘बांग्ला सड़क योजना’ परियोजना के माध्यम से 68 लाख 84 हजार की लागत से सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इस संबंध में सभानेत्री उत्तरा बर्मन ने कहा कि यह कई गांवों के लोगों के लिए पुटीमारी से होते हुए सिलीगुड़ी शहर जाने का वैकल्पिक मार्ग है। यह सड़क 15 साल पहले वामफ्रंट के दौरान बनाई गई थी, लेकिन तब से इसकी मरम्मत नहीं की गई है।
स्थानीय लोगों ने सड़क की मरम्मत का अनुरोध किया। आज सड़क का शिलान्यास किया गया है। इस दौरान जिला परिषद के सहायक सभाधिपति दुलाल देवनाथ, जिला परिषद के कर्माध्यक्ष देबाशीष प्रमाणिक, ग्राम पंचायत प्रधान दिलीप राय समेत इलाके के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।