राजगंज, 09 सितंबर (नि.सं.)। सीपीएम और भाजपा के नेताओं ने आज राजगंज ब्लॉक के संन्यासिकाटा ग्राम पंचायत के नबग्राम के पीड़ित परिवार के घर जाकर उनसे मुलाकात की है। इस दौरान सीपीएम के पूर्व सांसद महेंद्र कुमार राय, जलपाईगुड़ी के जिला सचिव सलिल आचार्य सहित ब्लॉक के अन्य नेता उपस्थित थे। वहीं, दूसरी ओर भाजपा के जलपाईगुड़ी जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष पालेन घोष सहित स्थानीय नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात किया। पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद सीपीएम के जलपाईगुड़ी के जिला सचिव सलिल आचार्य ने इस मामले में जुड़े दोषियों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की। दूसरी ओर भाजपा के जलपाईगुड़ी जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष पालेन घोष ने कहा कि संन्यासिकाटा ग्राम पंचायत में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं। पुलिस अपने कर्तव्यों का सही तरीके से पालन नहीं कर रही है। जिस वजह से इस तरह की घटना घट रही है। उन्होंने इस मामले में दोषियों की सख्त सजा की मांग की।
गौरतलब हो कि शुक्रवर को दोनों बहने अपनी चाचा के घर से वपस अपनी घर लौट रहे थे। इस दौरान बीच रास्ते में पांच युवकों ने इनका अगुवा कर लिया। इसके बाद युवकों ने दोनों बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
लापता होने के बाद दोनों बहन शनिवार शाम को वापस अपनी घर लौटी। लेकिन, इसके बाद फिर से वे लापता हो गये। रविवार को फिर दोनों वापस अपनी घर लौटी, लेकिन इस बार उनकी हालत बेहद गंभीर थी। इनके बिगड़ी हालत को देखते हुए दोनों बहनों को परिवार ने उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान सोमवार को एक बहन की मौत हो गयी। वहीं, इलाजरत एक बहन की हालत भी नाजुक है। बाद में शिकायत के आधार पर राजगंज पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया था। फिलाहल तीनों आरोपियों को पुलिस ने सात दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया है। लेकिन अब भी दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।