राजगंज, 20 नवंबर (नि.सं)। एक अनियंत्रित टोटो ने खड़ी सिटी ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे एक स्कूल स्टूडेंट घायल हो गया। यह घटना राजगंज में बेलाकोबा-आमबाड़ी स्टेट हाईवे के स्टेशन मोड़ पर घटी है।
बताया जा रहा है कि एक टोटो दो स्कूल स्टूडेंट्स को लेकर आमबाड़ी आ रही थी। तभी टोटो अनियंत्रित होकर आमबाड़ी स्टेशन मोड़ पर सड़क किनारे खड़े एक सिटी ऑटो को टक्कर मार दी। इस घटना में एक स्टूडेंट्स के सिर पर गंभीर चोट पहुंची है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जल्दी से स्टूडेंट को बरामद कर पास के स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।
