रायगंज, 15 जनवरी (नि.सं.)।रायगंज में बाइक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। मृतक का नाम मीरा बर्मन (43) है। वह रायगंज थाना अंतर्गत तुलसीपाड़ा रूपाहार इलाके की है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार आज उक्त महिला रूपाहार बाजार से घर लौट रही थी।
तभी रायगंज थाना इलाके में एक बाइक ने अनियंत्रित होकर उसे टक्कर मार दी।इसके बाद महिला को गंभीर रूप हालत में अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया हैऔर घटना की जांच शुरू कर दी है।