राजगंज, 28 सितंबर (नि.सं.)। राजगंज स्थित हरिहर उच्च विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्रों को उनकी पढ़ाई में मदद करने के लिए निजद्वारे विद्यालय कार्यक्रम शुरू किया है। बताया गया है कि पहले चरण में यह कार्यक्रम 1 अक्टूबर तक चलेगा।
शिक्षक हर दिन विभिन्न गांवों में जाकर विद्यार्थियों को पढ़ाई के बारे में सलाह देंगे। आज स्कूल के शिक्षकों ने राजगंज ब्लॉक के माझियाली ग्राम पंचायत अंतर्गत मनुयागंज में जाकर छात्रों की पढ़ाई में मदद की।
स्कूल के प्रधानाध्यापक मनोजित पाल ने कहा कि कोरोना में शिक्षण संस्थान बंद होने से विद्यार्थी मुश्किल मेें पड़ गये है। इसलिए छात्रों को ध्यान में रखते हुए स्कूल की पहल पर निजद्वारे विद्यालय कार्यक्रम किया गया है।
पहले चरण में 1 अक्टूबर तक धारागछ, मनुयागंज, मौलानिगछ, सहदाईपाड़ा, मोटागछ, क्षेरीपाड़ा, जयंती कॉलोनी और मेहेंदीगछ गांवों में जाकर विद्यार्थियों को पढ़ाई में मदद की जाएगी। आने वाले दिनों में और भी कार्यक्रम किए जाएंगे।
इस दौरान शिक्षक अनिवार्न ठाकुर, भूपेन चंद्र राय, अरुण अधिकारी, सुमित साहा, मनोजित कुमार विश्वास समेत अन्य लोग उपस्थित थे।