राजगंज, 22 जनवरी (नि.सं.)।राजंगज के सन्न्यासीकाटा अंचल में तृणमूल के उपप्रधान के वाहन पर हमला करने मामला सामने आया है। इस घटना में उपप्रधान अतियार रहमान समेत 4 लोग घायल हो गये है।
बताया गया है कि गुरुवार रात को उपप्रधान समेत चार तृणमूल नेता बोलाकोवा से एक वाहन से सन्न्यासीकाटा अपने घर लौट रहे थे।आरोप है कि राजगंज थाने से 5 किलोमीटर दूर कायेतगछ इलाके में उनके वाहन पर हमला किया गया। हमलावरों ने वाहन में भी तोड़-फोड़ की है।दूसरी ओर,खबर मिलते ही राजगंज थाने की विशाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
स्थानीय लोगों ने कहा कि हमने शोर सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि वाहन के चालक बेहोशी की हालत था और उपप्रधन जमीन पर पड़े थे। एक अन्य व्यक्ति पास के चाय बागान से उठ कर आया। हालांकि, इस घटना को किसने अंजाम दिया है वह पता नहीं चल पाया है।
लेकिन, घटना के आरोप भाजपा पर लगाये गये है। हालांकि, भाजपा ने इस घटना से इनकार किया है।आज सुबह राजगंज के विधायक खगेश्वर राय समेत इलाके के तृणमूल नेता राजगंज थाने में पहुंचे और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।