राजगंज,14 जून (नि.सं.)। गर्मी की छुट्टी के बाद स्कूलों में पठन-पाठन शुरू हो गया है। ऐसे में राजगंज के आमबाड़ी-फालाकाटा चिंतामोहन हाई स्कूल से एक तस्वीर सामने आई है। स्कूल का मैदान पूरी तरह जंगल से भर गया है। जंगल इतनी बढ़ गई हैं कि स्कूल की खिड़कियां तक पहुंच गई है।
मालूम हो कि 10 जून से स्कूल खुल गया है। अन्य स्कूलों के साथ-साथ राजगंज के आमबाड़ी-फालाकाटा चिंतामोहन हाई स्कूल की कक्षाएं भी शुरू हो गई है।
इधर, छात्रों के स्कूल आने को लेकर अभिभावक चिंतित हैं। स्कूल का मैदान जंगल से घिरा हुआ है। वहीं, सीवरेज भी गंदा है। स्वाभाविक है कि मच्छर जनित बीमारियों और कीड़ों का डर विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों को भी सता रहा है।
इस बीच, बारिश का मौसम लगभग शुरू हो चुका है। इस दौरान डेंगू और मलेरिया का प्रकोप बढ़ जाता है। इसलिए अभिभावक चाहते हैं कि झाड़ियों को तुरंत काटा जाए और नालियों की सफाई की जाए।
कार्यवाहक प्रधानाध्यापक प्रशांत दास ने कहा कि विद्यालय निधि से पैसा खर्च कर पहले भी कई बार जंगल को साफ किया जा चुका है। जंगल को साफ़ रखना आर्थिक रूप से हमेशा संभव नहीं होता है। उन्होंने कहा कि स्थानीय पंचायत सदस्य को कई बार सूचित किया गया है। उन्होंने कहा कि वह जंगल की सफाई के बारे में दोबारा पंचायत सदस्य को जानकारी दी जाएगी।
उत्तर बंगाल, जलपाईगुड़ी, समाचार
राजगंज के आमबाड़ी-फालाकाटा चिंतामोहन हाई स्कूल जंगल से भरा, अभिभावक चिंतित
14
Jun
Jun