राजगंज, 2 सितंबर (नि.सं.)। गांव में जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने की वजह से राजगंज ब्लॉक के सेल्टरबाड़ी के कई परिवार संकट में घिर गए है। मिली जानकारी के अनुसार, ब्लॉक के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के सेल्टरबाड़ी गांव के करीब 25 घर हल्की बारिश में भी जलमग्न हो जाता है। आरोप है कि जल निकासी नाला होने के बावजूद उसका सही यपयोग नहीं हो रहा। रखरखाव के अभाव की वजह से जल निकासी नाले की स्थिति खराब है।
जिस वजह से हल्की बारिश में भी गांव जलमग्न हो जाता है। ग्रामीणों का आरोप है कि इलाके के ग्राम पंचायत सदस्य को कई बार मामले की जानकारी दी गई, लेकिन कोई उचित कदम नहीं उठाया गया। इस संबंध में पंचायत सदस्य बबीता मंडल दास ने कहा कि मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। स्वीकृति मिलने के बाद ही काम किया जाएगा। फिलहाल जमा हुए पानी को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।