राजगंज, 22 फरवरी(नि.सं.)। राजगंज के संन्यासीकाटा ग्राम पंचायत के मध्य बालाबाड़ी इलाके के निवासियों को लगभग 10 दिनों से शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है। जिससे कई परिवार संकट में पर गए है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में बिजली के खंभे लगाते समय पीएचई की पाइप लाइन फट गई थी। इससे इलाके में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति बंद हो गई है। घटना को लगभग 10 दिन हो गए है। शुद्ध पानी नहीं मिलने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा सड़क के किनारे बिजली पोल लगाने का काम चल रहा था। उसी समय पानी की पाइप लाइन फट गई। अभी तक पाइप लाइन की मरम्मत नहीं कराई गई। नतीजा यह है कि ग्रामीणों को भीषण पेयजल संकट में दिन गुजारना पड़ रहा है। घरेलू कुएं या ट्यूबवेल का पानी आयरन के लिए व्यवहार नहीं कर रहा है। कई लोग कई किलोमीटर दूर से पीने के पानी लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने पाइप की शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की है।
उधर, संन्यासीकाटा अंचल के अध्यक्ष रोशन हबीब ने कहा कि इस बारे में मुझे किसी ने नहीं बताया था। इस विषय पर मुझे कल पता चला है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द पाइप की मरम्मत कराई जाएगी और पानी की आपूर्ति स्वाभाविक की जाएगी।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
राजगंज के बालाबाड़ी में पाइप लाइन फटने से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति ठप, ग्रामीण परेशान
22
Feb
Feb