राजगंज, 28 अप्रैल (नि.सं.)। राजगंज में मानव तस्करी रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गुरुवार को जलपाईगुड़ी जिला पुलिस की पहल पर एवं अमरावती जलपाईगुड़ी समाज कल्याण विकास समिति के तत्वाधान में राजगंज ब्लॉक के सन्यासीकाटा ग्राम पंचायत के दाहुक वैली टी गार्डन में किया गया।
इस संबंध में जलपाईगुड़ी के पुलिस अधीक्षक देवर्षि दत्त ने कहा कि जिला पुलिस और अमरावती समिति ने मानव तस्करी और अनैतिक तस्करी को रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया है। इसी के मद्देनजर आज दाहुक वैली टी गार्डन में जनप्रतिनिधियों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
ताकि इलाके के लोग किसी भी प्रलोभन में न फंसे। इस अवसर पर जलपाईगुड़ी के पुलिस अधीक्षक देवर्षि दत्ता, डीएसपी समीर पाल, राजगंज विधायक खगेश्वर राय, डीपीएससी चेयरमैन लखो मोहन राय, राजगंज थाने के आईसी पंकज सरकार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
