राजगंज, 09 सितंबर (नि.सं.)। राजगंज में ठाकुर पंचानन वर्मा की 87वीं पुण्यतिथि मनाई गई। बुधवार को राजबंशी सामाजिक सांस्कृतिक संगठन की पहल पर राजगंज प्रखंड के बिन्नागुरी ग्राम पंचायत के कामतपारा क्षेत्र में पुण्यतिथि मनाई गई। रंगारंग शोभायात्रा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस उपलक्ष्य पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस संबंध में संजय राय ने कहा कि ठाकुर पंचानन वर्मा की 87वीं पुण्यतिथि राजबंशी सामाजिक सांस्कृतिक संगठन की तरफ से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से राजबांशी संस्कृति पर प्रकाश डाला जाएगा।